जिले भर में एक ही ठेकेदार का होगा कब्जा, 34.54 करोड़ में हुई रेत खदान की नीलामी

जिले भर में एक ही ठेकेदार का होगा कब्जा, 34.54 करोड़ में हुई रेत खदान की नीलामी

जबलपुर । खनिज का कारोबार दोबारा से शुरु करने के लिए आनलाईन आवेदन मंगवाकर करीब 8 ठेकेदारों ने बोली लगाई हैं। जिसमें से इस बार शासन की गाईडलाइन के तहत एक ही ठेकेदार को खनिज कारोबार का ठेका दिया गया हैं। यह ठेका आराध्या कंस्ट्रक्शन गु्रप को 34 करोड़ 54 लाख रुपए में दिया गया हैं। खास बात यह है कि जिले का खनिज का ठेका इस बार एक ही ठेकेदार को दिया गया हैं। साथ ही इस बार वास्तविक निकाली गई रेत के आधार पर ही शासन को राशि ठेकेदार द्वारा दी जाएगी। गौरतलब है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ठेकेदार अक्टूबर के पहले काम ही नहीं शुरु करना चाह रहे। ऐसे में टेंडर की राशि का समायोजन करना बड़ी चुनौती बन सकता है। बता दें कि प्रदेश में रेत खनन के ठेकेदारों को खनिज में छूट दी गई हैं। वहीं 6 जून तक ठेकेदार को छूट दी गई हैं अगर इससे पहले राशि जमा हो जाती है तो कुछ रियायत भी दी जा सकती हैं।

3 साल के लिए हुआ ठेका

शासन ने ठेकेदार को 3 साल के लिए एग्रीमेंट किया हैं। जिसमें लॉकडाउन अवधि 22 मार्च या एग्रीमेंट की तारीख से 17 मई तक उत्खनित मात्रा पर ही किश्त ली जाएगी, देय राशि समानुपातिक गणना के आधार पर छूट मिलेगी। 18 मई से 31 अक्टूबर तक वास्तविक उत्खनित मात्रा पर अनुबंधित दर से राशि ली जाए। एग्रीमेंट में प्रथम वर्ष समान ठेका राशि रहेगी इसके बाद दूसरे साल 10 प्रतिशत और तीसरे साल 20 प्रतिशत के हिसाब से राशि देनी पड़ेगी। इसकी वसूली छह समान किश्त में 1 नवम्बर से 1 जनवरी, 1 अप्रेल 1 जुलाई, 1 अक्टूबर तथा 1 जनवरी 2022 को देय नियमित किश्त के साथ ले लिया जाएगा।

30 जून 2023 तक अवधि बढ़ाई जा सकती है

नियम शिथिल करते हुए वार्षिक ठेका धन में 10 और 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 30 जून 2023 तक ठेकेदार के अनुरोध पर अवधि बढ़ाई जाएगी। वैधानिक अनुमति को अनुबंध निष्पादन से पूर्व प्राप्त करने की अनिवार्यता को शिथिल किया जाएगा। शिथिलीकरण उपरांत निष्पादित अनुबंध में वैधानिक अनुमति प्राप्त होने के पश्चात ही खदान संचालित किए जाने की शर्त अधिरोपित की जाएगी। इस प्रकार निष्पादित अनुबंध में ठेके की किश्त 8 जून 2020 अथवा जल वायु सम्मति दिनांक से जो भी पहले हो वसूल की जाएगी।

करीब 8 ठेकेदारों ने अनुबंध के लिए आनलाइन आवेदन देकर बोली लगाई थी। जिसमें 1 ठेकेदार को ठेका दिया गया हैं। इस बार रेत निकासी के आधार पर ही राशि देनी होगी। ई खनिज एग्रीमेंट के लिए 31 मई तक के लिए समय था। 5 जून के बाद कभी भी ठेकेदार खदान शुरु कर सकता हैं। - एसएस बघेल, प्रभारी अधिकारी खनिज