परिवहन मुख्यालय ने डिप्टी टीसी सोनी को संविदा पर रखने लेटर भेजा

Transport Headquarters

परिवहन मुख्यालय ने डिप्टी टीसी सोनी को संविदा पर रखने लेटर भेजा

ग्वालियर। परिवहन मुख्यालय ने उप परिवहन आयुक्त संजय सोनी को तीन महीने के लिए संविदा पर रखने के लिए लेटर भोपाल में परिवहन आयुक्त वी. मधुकुमार के पास भेज दिया है। आयुक्त लेटर को विभाग के प्रमुख सचिव के पास भेजेंगे। उप परिवहन आयुक्त संजय सोनी 30 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। विभाग के प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा से हरी झंडी मिलते ही संजय सोनी की सेवाएं संविदा पर ली जाएंगी और इसके आदेश भी संभवत: 30 मई को ही जारी होंगे। परिवहन आयुक्त सोनी को संविदा पर रखने का मन बना चुके हैं और इस मामले में प्रमुख सचिव से भी चर्चा कर चुके हैं, इसलिए प्रमुख सचिव की अनुमति मिलना भी तय है। देखने वाली यह होगी कि विभाग संजय सोनी से संविदा के रूप किस तरह काम लेता है, क्योंकि संविदा पर रखे गए व्यक्ति से प्रशासनिक काम नहीं लिए जा सकते हैं। बता दे कि विभाग इससे पहले क्षेत्रीय परिवहन इंस्पेक्टर आरडी दक्ष को 30 अप्रैल 20 को सेवानिवृत्त होने पर संविदा पर रखा है और दमोह जिला परिवहन अधिकारी के रूप में सेवाएं ले रहा है।

एमपी सिंह की संविदा पर राजी नहीं, एक्सटेंशन पर सेवाएं देने को तैयार

ग्वालियर आरटीओ एमपी सिंह 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। परिवहन आयुक्त वी. मधुकुमार एमपी सिंह की सेवाएं संविदा पर लेना चाहते हैं मगर सिंह तीन महीने के लिए आने को तैयार नहीं और वह आयुक्त को इंकार भी कर चुके हैं। सिंह की मानें तो विभाग संविदा के बजाए कार्यकाल एक-दो साल बढ़ाता है तो वह सेवाएं देने को तैयार हो सकते हैं।