ओपीडी बंद, जेएएच बनकर रह गया कोविड हॉस्पिटल

Hospital

ओपीडी बंद, जेएएच बनकर रह गया कोविड हॉस्पिटल

ग्वालियर। कोरोना के कहर के चलते अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जेएएच में पिछले काफी दिनों से ओपीडी बंद हैं और इस भीषण गर्मी में मरीजों को 46 डिग्री के टेम्प्रेचर में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है। यहां गर्मी में लोग लंबी लाइन में लगे रहते हैं, दूसरी ओर जेएएच में ओपीडी नहीं चल रही है। दरअसल लोगों को कोरोना के अलावा भी कई बीमारियां हो रही है। जेएएच प्रबंधन ने कोरोना महामारी के चलते माधवडिस्पेंसरी में चलने वाली ओपीडी को बंद कर यहां पर कोरोना संदिग्ध के सेंपल लेने का काम शुरू किया था और बाकी सभी विभाग की ओपीडी को बंद कर दिया था। यहां पर भर्ती 60 से अधिक परीक्षण कक्षों में कुछ कक्षों में ही सेंपल लेने का काम चल रहा है बाकी पर ताला लगा हुआ है। कुछ लोगों की यह मांग है कि ओपीडी को फिर से चालू किया जाए क्योंकि जेएएच परिसर में ही 165 करोड़ रुपए के जिस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना के पॉजिटिव मरीज भर्ती हो रहे हैं उसी को पूरी तरह कोविड हॉस्पिटल बना दिया जाए। इस हॉस्पिटल काफी स्पेश हैं और यह अत्याधुनिक भी है यहीं पर कोरोना संदिग्ध के जांच व उपचार की व्यवस्था हो जाए तो जेएएच में मरीजों के लिए पहले की तरह सुविधाएं चालू हो जाएगी इसके साथ ही ओपीडी बंद होने के कारण कई डॉक्टरफिर से मरीजों को सेवाएं भी दे पाएंगे।